BHU के नाम से न हटेगा ‘हिंदू’, न ही AMU से ‘मुस्लिम’: प्रकाश जावड़ेकर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Oct, 2017 06:01 PM

name of bhu nor hindu muslim from amu prakash javadekar

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा वाराणसी के बीएचयू से हिंदू और अलीगढ़ के एएमयू से मुस्लिम शब्दों को हटाने की सिफारिश पर हाल ही में विराम लगा है....

नई दिल्ली/वाराणसी/अलीगढ़ः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा वाराणसी के बीएचयू से हिंदू और अलीगढ़ के एएमयू से मुस्लिम शब्दों को हटाने की सिफारिश पर हाल ही में विराम लगा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इस तरह से शब्दों को हटाने का कोई इरादा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) से हिंदू और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) से मुस्लिम शब्दों को हटाने की सिफारिश की थी। यूजीसी के मुताबिक ये दोनों ही शब्द धर्मनिरपेक्ष चरित्र को नहीं दर्शाते। जिसपर समिति ने हटाने की अपील की है।

जिसपर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए अहमदाबाद में सोमवार को कहा कि यूजीसी की एक समिति ने ऐसी सिफारिश की है जो कि उस समिति के मैंडेट का हिस्सा ही नहीं है। वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस सिफारिश का विरोध करते हुए इसे खारिज कर दिया है।

यूजीसी की समिति का गठन  
बता दें कि यूजीसी की समिति का गठन 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए किया गया था। समिति की सिफारिशें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑडिट रिपोर्ट में दी गई हैं।

हिंदू-मुस्लिम शब्द हटाने की सिफारिश
समिति के एक सदस्य ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया कि केंद्र के फंड पर चलने वाले विश्वविद्यालय धर्मनिरपेक्ष संस्थान होते हैं और इस तरह के शब्द (हिंदू, मुस्लिम) उनके चरित्र को नहीं दर्शाते। समिति के सदस्य के मुताबिक दोनों विश्वविद्यालयों के नाम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और बनारस यूनिवर्सिटी किए जा सकते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!