Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 May, 2025 11:30 AM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में बुधवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ। इन घटनाओं में अलीगढ़, नोएडा और बिजनौर में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, एक शिक्षक, एक महिला और एक पुलिसकर्मी.....
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में बुधवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ। इन घटनाओं में अलीगढ़, नोएडा और बिजनौर में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, एक शिक्षक, एक महिला और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ में मनीष शर्मा नामक समाजवादी पार्टी के पूर्व यूथ विंग कार्यकर्ता की तेज आंधी और बारिश के दौरान मौत हो गई। मनीष बाइक से कहीं जा रहे था, तभी मौसम बिगड़ गया और तेज हवाएं चलने लगीं। बचने के लिए वह समद रोड पर रुक गया। इसी दौरान वहां स्थित एक 3 मंजिला मकान का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे मनीष उस मलबे के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष के शव को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ता और मनीष के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त किया। मनीष के छोटे भाई ने बताया कि मनीष सड़क किनारे रुके थे, तभी यह हादसा हुआ। घरवालों को जैसे ही खबर मिली, घर में कोहराम मच गया।
नोएडा में 2 दर्दनाक मौतें
अध्यापक की मौत
नोएडा में एनटीपीसी टाउनशिप में एक 45 वर्षीय अध्यापक रामकृष्ण की मौत हो गई। वह रात को वॉक करने निकला था, तभी तेज आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गए। पेड़ के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दादरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला की मौत
दूसरी घटना नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में हुई। यहां एक 50 वर्षीय महिला के ऊपर 22वीं मंजिल से एक लोहे की ग्रिल गिर गई, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तेज तूफान के कारण हुआ।
बिजनौर में पुलिसकर्मी की मौत
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह अपनी बाइक से ड्यूटी के बाद थाने लौट रहा था। रास्ते में तेज आंधी और तूफान के कारण एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुष्पेंद्र कुमार (उम्र 35 वर्ष) बागपत के रहने वाले थे और 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वह अफजलगढ़ थाने में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी और थानाध्यक्ष सुमित राठी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस विभाग में पुष्पेंद्र कुमार की मौत पर गहरा शोक है।