Edited By Imran,Updated: 20 May, 2025 02:25 PM

बढ़ती लू और चिलचिलाती गर्मी के बीच यूपी वासियों को जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल, बिजली की दरों में एक साथ 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है। पावर कॉर्पोरेशन ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्ताव दाखिल...
UP Electricity News: बढ़ती लू और चिलचिलाती गर्मी के बीच यूपी वासियों को जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल, बिजली की दरों में एक साथ 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है। पावर कॉर्पोरेशन ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्ताव दाखिल किया है। इसमें बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 19600 करोड़ रुपये की घाटा हुआ है। अब दरों में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है।
उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष ने दी चेतावनी
बढ़ती दरों की खबर के बाद से पावर कॉर्पोरेशन ने आयोग से अपील की है कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए। वहीं दूसरी ओर, प्रस्तावित दर वृद्धि का विरोध भी शुरू हो गया है। ऊर्जा और उपभोक्ता संगठनों ने इस कदम को निजी घरानों को लाभ पहुंचाने वाला बताया है और सरकार पर सवाल उठाए हैं।
54.24 लाख लोगों ने अभी तक नहीं भरा है एक बार भी बिल
वहीं विजली विभाग ने बकायदारों की जानकारी सार्वजनिक की है, उसके अनुसार, प्रदेश में 54.24 लाख उपभोक्ताओं ने अभी तक एक बार भी बिल नहीं भरा है. ऐसे में बिजली बिल वसूली का 36353 करोड़ बकाया है। वहीं 78.65 लाख उपभोक्ताओं ने 6 माह से बिजली बिल नहीं भरा है। जबकि 6 माह से बिजली बिल न देने से 36,117 करोड़ रुपये बकाया है।