Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Feb, 2025 11:14 AM
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक शादी समारोह में हंगामा उस वक्त हुआ, जब दूल्हे की पहली पत्नी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी करने जा रहे दूल्हे के साथ मारपीट करने लगी। महिला का आरोप था कि दूल्हा बिना तलाक लिए दूसरी लड़की से...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक शादी समारोह में हंगामा उस वक्त हुआ, जब दूल्हे की पहली पत्नी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी करने जा रहे दूल्हे के साथ मारपीट करने लगी। महिला का आरोप था कि दूल्हा बिना तलाक लिए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
शादी के दौरान हुआ हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में स्थित नूर गार्डन विवाह घर में हुई। यहां दिव्य प्रकाश विक्रम और वंदना की शादी हो रही थी। दिव्य प्रकाश अपनी बारात लेकर विवाह घर पहुंचा और तीजा हुआ। इसके बाद उसे स्टेज पर बैठा दिया गया। लेकिन तभी एक महिला अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गई और दूल्हे से मारपीट करने लगी। जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।
महिला ने बताई अपनी स्थिति
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम सारिका बताया, जो कन्नौज जिले के इंदरगढ़ की रहने वाली है। सारिका ने बताया कि वह दिव्य प्रकाश विक्रम की पहली पत्नी है। उनकी शादी 2020 में हुई थी, लेकिन शादी के तीन महीने बाद पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी और उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। सारिका का कहना है कि तलाक का मामला अब तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि दिव्य प्रकाश विक्रम का कहना था कि सारिका ने शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी, जिसके खिलाफ उसने कोर्ट में केस दर्ज कराया था। बाद में अप्रैल 2024 में उसका एकतरफा तलाक हो गया था, और फिर उसने वंदना से शादी की तैयारी की थी।
दूल्हे ने पेश किए तलाक के दस्तावेज
वहीं दूल्हे दिव्य प्रकाश विक्रम के अनुसार, सारिका के साथ तलाक की प्रक्रिया अप्रैल 2024 में पूरी हो गई थी, और उसके पास तलाक के दस्तावेज मौजूद हैं। उसने दूसरी लड़की वंदना से शादी तय की थी, जो रविवार को विवाह घर में होनी थी। हालांकि, सारिका ने दावा किया कि तलाक अभी नहीं हुआ है और इस वजह से उसने दूल्हे के साथ हंगामा किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि रविवार को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक शादी समारोह में झगड़ा हो रहा है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया। जांच के दौरान यह पता चला कि दिव्य प्रकाश विक्रम का अप्रैल 2024 में अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दस्तावेजों की जांच में दूल्हे पक्ष की बात सही पाई गई। अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।