UP के इस जिले में इश्क ने तोड़ी रिश्तों की सारी हदें, बेटी का मंगेतर बना मां का 'साजन'...अधेड़ महिला प्यार में अंधी होकर हुई फरार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 08:24 AM

in aligarh a middle aged woman eloped with her daughter s fiancé

Aliagarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अधेड़ उम्र की महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ कथित रूप से भाग गई । यह घटना उसकी बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश...

Aliagarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अधेड़ उम्र की महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ कथित रूप से भाग गई । यह घटना उसकी बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही है।

जानिए, क्या कहना है दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार का?
मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी 3 लाख रुपए और 5 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने कहा कि युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे। कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।

अधेड़ उम्र की महिला बेटी के मंगेतर संग भागी
महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है। युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला कि "कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।" उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था - और न ही युवती की मां।

जानिए, क्या कहना है थाना प्रभारी अरविंद कुमार का?
बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की पुष्टि करते हुए,थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है और हम जोड़े का पता लगाने के लिए खोज कर रहे हैं। उनके मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!