फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में एक्शन: आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, पीड़ित परिवार को जागी न्याय की उम्मीद

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Apr, 2025 02:08 PM

encounter in fatehpur triple murder case  bulldozer runs

जिले में तीन लोगों की हत्या के आरोपी दो युवक बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए। इन युवकों के पैर में गोली लगी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि खागा में पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस टीम पर...

फतेहपुर: जिले में तीन लोगों की हत्या के आरोपी दो युवक बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए। इन युवकों के पैर में गोली लगी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि खागा में पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस टीम पर पीयूष सिंह (36) और सज्जन सिंह (38) ने फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इनके पैर में गोली लगी।

मुठभेड़ में दो आरोपी को पैर में लगी गोली 
पुलिस ने बताया ये दोनों काले रंग की एसयूवी (स्कॉर्पियो) में यात्रा कर रहे थे और पुलिस पर गोलीबारी करने लगे। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इससे पूर्व, तीन लोगों की हत्या की घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने सुरेश कुमार (55) और उसके बेटे भूपिंदर सिंह (32) को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पीड़ित परिजनों की मांग पर आरोपियों के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अखरी गांव में भारतीय किसान यूनियन के नेता, उसके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की पहचान पप्पू सिंह (50), उसके बेटे अभय सिंह (22) और भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम ने कहा था कि पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मन्नू ने पप्पू सिंह को सड़क पर खड़ा उसका ट्रैक्टर हटाने को कहा था जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। स्थिति तब बिगड़ गई जब सुरेश के दो बेटे और उनके साथी इस झगड़े में शामिल हो गए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिससे तीनों की मौत हो गई।

तीनों शवों का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद दो अन्य आरोपियों ज्ञान और विवेक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम, तीन वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया और इसकी वीडियोग्राफी की गई।

पुलिस को शक पुरानी रंजिश में हुई हत्या 
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, “पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है और प्रथम दृष्टया इस हत्या के दो प्रमुख कारण सामने आए हैं जिसमें से एक कारण पुरानी राजनीतिक रंजिश और दूसरा कारण सुरेश कुमार को आबंटित राशन की दुकान को निरस्त किए जाने को लेकर आक्रोश है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अखरी गांव में पीएसी समेत भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!