जिंदगी देने आई थी, मौत लेकर लौटी... बहराइच में नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 07:31 AM

pregnant woman dies due to negligence of nursing home in bahraich

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नर्सिंग होम में कथित लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में अस्पताल संचालक एवं महिला चिकित्सक सहित 3 चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अस्पताल का संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नर्सिंग होम में कथित लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में अस्पताल संचालक एवं महिला चिकित्सक सहित 3 चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अस्पताल का संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी ने शनिवार को उक्त जानकारी दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली देहात अंतर्गत शाहजोतपुर में नंदिनी अस्पताल के नाम से एक अपंजीकृत नर्सिंग होम संचालित हो रहा था। श्रावस्ती जिले के सूरज तिवारी नामक व्यक्ति ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी गर्भवती बहन मन्ना देवी को प्रसव के लिए नंदिनी अस्पताल में 29 मार्च को भर्ती कराया था, महिला का ऑपरेशन किया गया और अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से 30 मार्च को महिला की मौत हो गई।

नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत! मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि अस्पताल के संचालक चिकित्सक डी. के. विश्वकर्मा को नोटिस जारी कर अस्पताल व कार्यरत चिकित्सकों को तलब किया गया, जवाब न आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अप्रैल को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो नर्सिंग होम संचालक सरकारी वाहन देखते ही ताला बंद कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के परिवार की तहरीर पर 8 अप्रैल को अस्पताल संचालक चिकित्सक डी. के. विश्वकर्मा, चिकित्सक आर. के. सिंह व महिला चिकित्सक प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीएमओ ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक ताला बंद करके फरार हैं। नर्सिंग होम को सील करने की संस्तुति की जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!