UP के इस जिले में दिल दहला देने वाला हादसा : फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 50 फुट नीचे गिरी कार, गर्भवती महिला समेत चार लोग.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Apr, 2025 04:51 PM

the car broke the railing of the flyover and fell 50 feet down

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार झुग्गी पर जा गिरी जिससे एक गर्भवती महिला और उसका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुई...

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार झुग्गी पर जा गिरी जिससे एक गर्भवती महिला और उसका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक कार रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की रेलिंग तोड़कर 50 फुट नीचे एक झुग्गी पर जा गिरी। 

उसने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई अयोध्या जिले की निवासी मधु (33) अपने पति संदीप (36) और अपने दो बच्चे शिवम (आठ) और कार्तिक (तीन) के साथ सो रही थी। पुलिस ने बताया कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कवि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नौ माह की गर्भवती मधु, उसके पति और बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि मधु को बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मधु के जीजा टीटू ने संवाददाताओं को बताया कि इस दुर्घटना में मधु के पैर, पेट, कमर और सिर में चोट आयी है और वह हादसे के बाद से वह होश में नहीं आई है। चिकित्सकों ने आपातकालीन ऑपरेशन किया और मधु ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। 

हालांकि, मधु की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार के अंदर फंसे चार युवकों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही उन्हें बाहर निकाला गया, वे सभी भाग गए। घटना के बाद टीटू ने कवि नगर थाने में चारों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कार सवार चारों युवक शराब के नशे में थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। कार गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के हरमुखपुरी निवासी जुवेद खान के नाम पर पंजीकृत है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!