पाकिस्तानी युवती के प्यार में दीवाना हुआ UP का लड़का, जेल में मजदूरी करके जुटाए पैसों से प्रेमिका को भेजेगा तोहफा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 01:22 PM

up boy falls madly in love with pakistani girl

Aligah News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिल के नगला खिटकारी गांव का निवासी बादल बाबू जो पाकिस्तान की जेल में बंद है, ने अपनी प्रेमिका सना रानी को तोहफा भेजने का निर्णय...

Aligah News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिल के नगला खिटकारी गांव का निवासी बादल बाबू जो पाकिस्तान की जेल में बंद है, ने अपनी प्रेमिका सना रानी को तोहफा भेजने का निर्णय लिया है। जेल में मजदूरी करके जो पैसे उसने इकट्ठा किए हैं, उनका उपयोग करके वह सना के लिए चूड़ियां, कपड़े और अन्य सामान खरीदना चाहता है। इसके लिए बाबू ने अपने वकील के माध्यम से जेल प्रशासन से अनुमति मांगी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बादल के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने वकील फियाज रामे के जरिए संदेश भिजवाया है कि वह जेल में सुरक्षित है और उसे कोई परेशानी नहीं है। बादल ने अपने माता-पिता से चिंता ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है और सना रानी से सच्चा प्यार करता है। बादल ने सना से निकाह करने की इच्छा भी व्यक्त की है।

जल्द शुरू होगा ट्रायल
वकील फियाज रामे ने बादल के परिजनों को बताया कि उनके केस का ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है। जमानत प्रक्रिया के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करके बादल के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

रमजान में रखे रोजे, ईद पर मनाई खुशी
वकील ने बताया कि बादल ने रमजान के दौरान जेल में पूरे 30 रोजे रखे। ईद के दिन उन्होंने नए सफेद कपड़े पहने, टोपी लगाई, नमाज पढ़ी और दोस्तों के साथ केक काटकर ईद मनाई। बादल ने वकील से कहा कि उसने जेल में कुछ पैसे जमा किए हैं, जिनसे वह सना रानी को तोहफा देना चाहता है। वह सना से निकाह करने के अपने फैसले पर अडिग हैं और उन्होंने कहा कि अगर सना भी राजी हो, तो कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता। वहीं वकील ने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बादल से बात कराने की कोशिश की, लेकिन सोमवार शाम तक यह संभव नहीं हो सका।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

77/1

10.1

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 77 for 1 with 9.5 overs left

RR 7.62
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!