Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Apr, 2025 10:11 PM

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद बाराबंकी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। प्रशासन ने जिले को सात जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित कर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट,...
Barabanki News, (अर्जुन सिंह): लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद बाराबंकी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। प्रशासन ने जिले को सात जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित कर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ और बीडीओ स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ड्रोन के माध्यम से हर क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

बता दें कि जिले की प्रमुख सड़कों पर पुलिस पैदल मार्च और गश्त कर रही है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि जहां भी वक्फ की संपत्तियां हैं, वहां सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भड़काऊ टिप्पणियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी के कोतवाली नगर, थाना असंद्रा के कस्बा सिद्धौर, थाना दरियाबाद, थाना जैदपुर व थाना सफदरगंज क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गों व बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

इसके अतिरिक्त, समस्त थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों, मार्गों पर स्थायी, अस्थायी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस गश्त और फ्लैग मार्च भी बढ़ा दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। बता दें कि बाराबंकी के अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्य के 50 से अधिक जिलों में पुलिस बलों को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
