Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2025 12:00 PM

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था, लेकिन वहां उसे बंधक बना लिया गया और बुरी तरह पीटा गया। अब यह घटना...
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था, लेकिन वहां उसे बंधक बना लिया गया और बुरी तरह पीटा गया। अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
4 साल से अलग रह रही थी पत्नी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले मनोज नामक युवक का है। मनोज की शादी करीब 4 साल पहले पकड़ी दीक्षित गांव की प्रेमशिला से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए, और प्रेमशिला अपने मायके लौट आई। वह पिछले 4 वर्षों से मायके में ही रह रही है।
कोर्ट तक पहुंचा मामला, तलाक की प्रक्रिया जारी
पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अब दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच बीती रात मनोज अपनी पत्नी से मिलने के लिए उसके गांव पकड़ी दीक्षित पहुंचा।
ससुरालवालों ने बंधक बनाकर की पिटाई
आरोप है कि मनोज के पहुंचते ही उसकी पत्नी और उसके परिजनों ने उसे घर में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा। इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची
गांव वालों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधन से मुक्त कराया।
ससुराल वालों का आरोप – 'पति शराब पीकर आता था'
मनोज के ससुर हरिनारायण और साले मनीष का कहना है कि युवक अक्सर शराब पीकर आता था और गाली-गलौज करता था। एक बार उसने पत्नी का सिर फोड़ दिया था और उसके हाथ में भी काट लिया था। इसी वजह से उनकी बेटी पिछले 4 साल से मायके में रह रही है।
कोई लिखित शिकायत नहीं, शांति भंग में कार्रवाई
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि, युवक के ससुर और साले के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।