Edited By Purnima Singh,Updated: 22 May, 2025 12:30 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के जवाहर बाजार में एक मनचले युवक को उसकी हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा। युवक एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को परेशान कर रहा था .....
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के जवाहर बाजार में एक मनचले युवक को उसकी हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा। युवक एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को परेशान कर रहा था। वह लगातार पार्लर के चक्कर लगा रहा था।
चप्पलों और जूतों से की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
युवक ने मंगलवार शाम युवती को फोन कर 'आई लव यू' कहा। इससे नाराज युवतियों ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद फिर उन्होंने सड़क पर युवक की चप्पल और जूतों से पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवक को पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को थाने ले गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि कोतवाली में अभी तक किसी महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।