मामा के बेटे को सालों से बुलाकर घंटों मुलाकात करती थी किशोरी; एक दिन झट-पट पहुंची मिलने, वहां भा गई जीजा को....., फिर हो गया खेला.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 May, 2025 02:13 PM

love with uncle s son ruined the happiness of the family

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का रूह कंपा देने वाला मामला प्रकाश में आया है ......

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का रूह कंपा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिले के बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी अनुसूचित जाति की कक्षा 11वीं की छात्रा 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार सुबह 7 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद तक घर भी नहीं लौटी। जब उसकी तलाश शुरू की गई तो किशोरी का शव कांसेपुर बंबा के पास लगे एक पेड़ पर लटका मिला था। 

गला घोंटकर की गई हत्या, उससे पहले किया गया रेप 
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी दिन शाम को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें खुलासा हुआ कि किशोरी की रस्सी नुमा किसी वस्तु से गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या से पहले उसके साथ रेप भी हुआ है। जिसकी जानकारी एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने दी 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 12 घंटे के भीतर खुलासा 
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस शर्मनाक वारदात का खुलासा कर दिया था। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी सिटी आईपीएस अरुण कुमार सिंह को मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था। एसपी सिटी ने सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर बेवर अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की। 

मृतिका के पिता को गुमराह करता रहा जितेंद्र 
पुलिस पूछताछ में मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी साले जितेंद्र का गुरुवार दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर फोन आया था कि उनकी बेटी कांसेपुर बंबा के पास है। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां जितेंद्र मिला, वह काफी देर इधर-उधर घुमाता और गुमराह करता रहा। काफी देर के बाद जितेंद्र गूलर के पेड़ के पास ले गया। जहां उनकी बेटी पेड़ पर मृत लटकी मिली। 

जितेंद्र के बेटे करन की किशोरी से थी निकटता 
मृतिका के पिता के बयान से पुलिस का माथा ठनका। जिसके बाद पुलिस ने वारदात की कड़ियों को जोड़ते हुए अन्य संबंधितों से पूछताछ शुरू की। साथ ही पुलिस ने फोन कॉल के रिकॉर्ड खंगाले। जिसमें सामने आया कि किशोरी से जितेंद्र के बेटे करन की निकटता थी। मंगलवार को दोनों में फोन पर बात भी होने के साक्ष्य मिलने से इसकी पुष्टि हुई। 

पुलिस की गहन जांच में खुल गया पूरा हत्याकांड 
जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को और गहनता से आगे बढ़ाया। जिसमें सामने आया कि किशोरी को फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी मामा जितेंद्र का बेटा करन और उसका जीजा मोंटी उर्फ राघवेंद्र निवासी प्रेमपुर, बेवर, मैनपुरी स्कूल के रास्ते से बहाने से बुलाकर कांसेपुर बंबा के पास खेत में ले गए थे। जहां दोनों ने उससे गैंगरेप कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 

इंस्पेक्टर बेवर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र ने इस वारदात को अंजाम देने वाले अपने बेटे करन और दामाद मोंटी को बचाने के लिए पूरी साजिश रची थी। दरअसल, इन दोनों ने जब घिनौना काम करने के बाद किशोरी की हत्या कर दी थी तो करन ने अपने पिता को ही सबसे पहला फोन कर वारदात के बारे में बताया था। जितेंद्र ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया। 

3 लोगों को भेजा जेल 
आपको बता दें कि अनुसूचित जाति की किशोरी का शव पेड़ से लटकाने के बाद कहा गया कि किशोरी का अपने ही मामा के बेटे से रिश्ता था. जब कोई उसकी शादी के लिए नहीं माना तो उसने जान दे दी। अब घटना का पूरा खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों  आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!