खाकी वर्दी में घूमते थे 2 युवक, पहचान सुन दौड़े-दौड़े मिलने पहुंचे थाना इंचार्ज; जब शुरू की बातचीत तो एक गलती से खुला ऐसा शॉकिंग राज

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 May, 2025 12:45 PM

2 young men used to roam around in khaki uniform

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवक खाकी वर्दी में घूमते थे। दोनों हर किसी पर वर्दी का रौब जमाकर रुपए एंठ लेते थे......

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवक खाकी वर्दी में घूमते थे। दोनों हर किसी पर वर्दी का रौब जमाकर रुपए एंठ लेते थे। पूरे जिले में खूब अकड़ से दिखाते थे। लेकिन जब दोनों दादो इलाके के नगला खांजी गांव में जाकर वर्दी का रौब झाड़ते हुए गांव वालों से भिड़ गए तो गांव वालों को शक हुआ। इस बारे में बताने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन फोन घुमा दिया। दोनों की पहचान सुन थाना इंचार्ज खुद दौड़े-दौड़े मिलने पहुंचे, लेकिन उनके पास आई कार्ड नहीं था। जिससे दोनों दरोगा की पोल खुल गई। दोनों फर्जी दरोगा थे।  

पुलिस पूछताछ में खुला राज 
बता दें कि गांव वालों द्वारा शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये व्यक्ति असली पुलिसकर्मी नहीं थे, बल्कि पुलिस की वर्दी पहनकर आम नागरिकों पर रौब जमाने की कोशिश कर रहे थे। वर्दी की हनक दिखाने वाले इन आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई, जो अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिस वालों को हिरासत में ले लिया है। दोनों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी छर्रा अलीगढ़ धनंजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है। अगर इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
    

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!