Good News: नोएडा में आइसोलेशन में रखे 3 लोग हुए स्वस्थ, अमेठी में युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Mar, 2020 02:08 PM

good news 3 people kept healthy in isolation in noida

कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में आइसोलेशन में रखे गए 3 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अमेठी में भी ईलाज के भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है।

नोएडा/अमेठी: कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में आइसोलेशन में रखे गए 3 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अमेठी में भी ईलाज के भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। बता दें कि इन लोगों को कोरोना संदिग्ध के चलते आइसोलेट किया गया था। 

ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती किए गए तीन लोग स्वस्थ हो गए हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया था। इन तीन लोगों में एक महिला भी शामिल है। बता दें जिम्स में अभी भी 10 लोग भर्ती हैं। 

3 दिन पहले जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
वहीं अमेठी में तीन दिन पहले एक युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जांच के लिए उसका ब्लड सैम्पल केजीएमयू, लखनऊ भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद अमेठी जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 

PunjabKesari
यूपी में अब तक 37 मरीज आए सामने
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। यूपी में अब तक 37 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें नोएडा में सबसे ज्यादा 11 लोग शामिल हैं। सरकार लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है और जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।  


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!