Etawah News: बीज और दवा गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान..... बताई जा रही यह वजह

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Nov, 2024 03:08 PM

etawah news a huge fire in the seed warehouse caused a loss of about rs 1 crore

Etawah News:उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोतवाली इलाके के बस स्टैंड चौराहे पर स्थित एक बीज और दवा गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 01 करोड़ रुपए का नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधिकारी सनत पटेल ने शनिवार को यहां बताया...

Etawah News: (अरवीन कुमार) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोतवाली इलाके के बस स्टैंड चौराहे पर स्थित एक बीज और दवा गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 01 करोड़ रुपए का नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधिकारी सनत पटेल ने शनिवार को यहां बताया कि आज तड़के करीब 4 बजे के आसपास दमकल विभाग को जानकारी मिली कि बस स्टैंड के पास स्थित बीज गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसके आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग की विभीषिका इतनी व्यापक थी कि आग बुझाने के लिए करीब 20 से अधिक फायर टेंडर का इस्तेमाल करना पड़ा है हालांकि आग की इस घटना के बीच किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

खाद बीज गोदाम में लगी भीषण आग
सबसे बड़ी बात यह है कि बीज गोदाम के ऊपरी हिस्से पर बीज गोदाम मालिक का 9 सदस्य परिवार भी रहता है जो कहीं ना कहीं आग की चपेट में आ गया था लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के बाद परिवार में चीख-पुकार शुरू हो गई और समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए। वहीं गोदाम में लगी भीषण आग के बारे में दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि बीज गोदाम में शॉर्ट सर्किट की चलते आग लगी। देहाती बीज गोदाम के मालिक सतीश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनके गोदाम में ना केवल बड़ी तादात में विभिन्न प्रकार के बीज रखे हुए थे बल्कि फसलों में इस्तेमाल करने वाली दवाइयां भी थी जो भीषण आग की चपेट में आने के बाद पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

आग लगने 1 करोड़ रुपए का नुकसान
उन्होंने बताया है कि आज सुबह तकरीबन 4 बजे अचानक से कुछ आग की लपटे और धुंआ दिखाई दिया। जब तक हम लोग कुछ कर पाते तब तक आग में विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के देर में तब्दील हो गया तो वही जरूरी कागजाज भी आग लगने के बाद जल गए। इसमें तकरीबन एक करोड़ के करीब नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!