नागौर में दलित भाईयों से दरिंदगी: मायावती ने कहा-दिखावटी नहीं सरकार सख्त कार्रवाई करे

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Feb, 2020 05:16 PM

dalit beaten in nagaur mayawati said government should strict action

राजस्थान के नागौर जिले में 2 दलित भाईयों से दरिंदगी का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दलितों से हुई मारपीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

लखनऊ: राजस्थान के नागौर जिले में 2 दलित भाईयों से दरिंदगी का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दलितों से हुई मारपीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस-शासित राजस्थान के नागौर में दलित भाईयों के उत्पीडऩ का वायरल वीडियो विचलित करने वाला है व गुजरात के ऊना आदि के दर्दनाक घटनाओं की याद दिलाता है। स्पष्ट है दलितों पर उत्पीडऩ-शोषण की क्रूरता हर जगह जारी है। अति-दुर्भाग्यपूर्ण। सरकार दिखावटी नहीं बल्कि प्रभावी कार्रवाई करे।’’
PunjabKesari
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजस्थान में दलितों का जीना मुश्किल हो गया है। अशोक गहलोत जी कुछ शर्म बची हो तो तुरन्त कुर्सी छोड़ दो। भीम आर्मी राजस्थान की टीम तुरन्त पीड़ितों से मिले और 23 फरवरी को पूरा राजस्थान बंद कर दो।’’
PunjabKesari
दलितों के खिलाफ बढ़ रही घटनाएं
वैसे तो देशभर में हर रोज दलितों को पताडऩा का शिकार होना पड़ता है लेकिन बीते एक सप्ताह में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार की बाढ़ सी आ गई है। हाल ही में कानपुर देहात के एक गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिज्ञा और बौद्ध पूजा को लेकर गांव के ही उच्च जातियों द्वारा दलितों पर हमला किया गया। जिसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। अब राजस्थान में दलित भाईयों के साथ क्रूरता किसी से छिपी नहीं है। इतना ही नहीं बीते दिनों गुजरात में दलित आर्मी जवान पर उस समय पत्थरबाजी की गई जब वह शादी के लिए घोड़ी पर सवार था। जातिवादी लोगों ने उसपर पथराव कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। इन घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशभर में दलितों के खिलाफ कितनी वारदातें हो रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!