'गर्दन-सीने में कई बार घोंपा खंजर...' बहन को बार-बार कॉल करना पड़ा महंगा, युवक को भाई ने उतारा मौत के घाट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jun, 2025 10:52 AM

calling sister proved costly brother killed her by stabbing her with a dagger

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीए के छात्र आदित्य उर्फ सूरज गौड (22 वर्ष) की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज केस का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। मामले के अनुसार,...

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीए के छात्र आदित्य उर्फ सूरज गौड (22 वर्ष) की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज केस का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। मामले के अनुसार, आदित्य की प्रेमिका की शादी हो चुकी है। इसके बावजूद, आदित्य बार-बार उससे फोन कर परेशान कर रहा था। लड़की के परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आदित्य नहीं माना। इससे नाराज होकर लड़की के भाई नितेश कुमार गौड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य की हत्या कर दी।

खेत में ले जाकर युवक की बेरहमी से हत्या, खंजर से किए ताबड़तोड़ वार
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 8 जून की रात की है। उस रात आदित्य भोजन करने के बाद बाहर टहलने निकला था। वह कुछ दूर जाकर सड़क पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था। तभी गांव के ही नितेश कुमार गौड़, उसके चचेरे भाई राकेश कुमार गौड़ और रितेश यादव ने पीछे से आदित्य पर हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों ने आदित्य को खींचकर खेत में ले गए। वहां उन्होंने खंजर से उस पर कई वार किए। वार गर्दन, सीने, पेट और पीठ पर किए गए, जब तक कि आदित्य की मौत नहीं हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू की। नितेश की निशानदेही पर खंजर मिट्टी में दबाया हुआ मिला। राकेश की निशानदेही पर खून से सने 2 शर्ट बरामद किए गए। वहीं, रितेश की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बभनी रोड के किनारे एक सूखे कुएं से पेड़ के पास से मिला।

बहन को फोन कर परेशान कर रहा था आदित्य, गुस्से में आकर रची गई हत्या की साजिश
एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना 8-9 जून की रात को मिली थी। मृतक के पिता हरिप्रकाश गौड़ की रिपोर्ट पर थाना खुखुन्दू में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान, गांव के ही नितेश गौड़, राकेश गौड़ और रितेश यादव का नाम सामने आया। पता चला कि आदित्य मृतक की बहन को मोबाइल से बात कर परेशान करता था, जिससे अपराधियों में नाराजगी थी। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने मिलकर आदित्य की हत्या कर दी। पुलिस ने इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए खंजर, मोबाइल और कपड़े भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर तीनों को जेल भेज दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम शांति बनाए रखने में लगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!