Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Mar, 2025 03:58 PM

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल छूने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने अपने प्यार के लिए ना सिर्फ अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर धर्म बदलने का साहस दिखाया, बल्कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी भी की। मोहसिना...
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल छूने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने अपने प्यार के लिए ना सिर्फ अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर धर्म बदलने का साहस दिखाया, बल्कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी भी की। मोहसिना नाम की इस मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के अमन से प्रेम विवाह किया और इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। अब दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
5 साल का प्यार और संघर्ष
मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम कहानी सीतापुर के काशीराम कॉलोनी की है। यहां मोहसिना और अमन के बीच 5 साल से गहरी दोस्ती और प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से लगातार बातचीत करते रहे और एक-दूसरे के साथ अपना जीवन बिताने का सपना देखते रहे। हालांकि, दोनों के धर्म अलग होने के कारण मोहसिना के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
परिवार की आपत्ति और घर से फरार होना
जब मोहसिना और अमन के रिश्ते के बारे में उनके समुदाय के लोगों को पता चला, तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद 20 फरवरी को दोनों घर से फरार हो गए। अमन की मां ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढने की कोशिश की। कुछ दिनों बाद, दोनों घर वापस लौट आए, और फिर अमन ने मोहसिना की सहमति से काली माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।
इस्लाम धर्म छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म
मोहसिना ने अपने प्यार के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपनी शादी हिंदू रीतिरिवाज से की। शादी के बाद उसने अपना नाम बदलकर 'चांदनी' रख लिया। हालांकि, मोहसिना के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं हैं और वे इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाए। वहीं, अमन का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को अब अपनी पत्नी मान लिया है और वह हमेशा उसके साथ रहेगा। अमन ने यह भी कहा कि उसके परिवार ने मोहसिना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।
दोनों ने एक-दूसरे से किया हमेशा साथ रहने का वादा
अमन ने मोहसिना से बनी चांदनी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। अमन और चांदनी दोनों ने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया है। चांदनी का कहना है कि वह अपने पति के साथ पूरी तरह खुश है और उसने अपना धर्म स्वयं बदलने का निर्णय लिया है। यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के काली मंदिर का है, जहां दोनों ने शादी की। यह कहानी एक उदाहरण बन गई है कि जब प्यार सच्चा होता है, तो जाति, धर्म या समुदाय की दीवारें भी उसे रोक नहीं सकतीं।