Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Jun, 2025 11:41 AM

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवक की हत्या हुई है। घटना देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और शव का पोस्टमार्टम......
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवक की हत्या हुई है। घटना देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दुकानदार की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
मामला जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव का है। जहां दुकानदार गुलाम अली अपनी दुकान पर तेल निकालने वाली मशीन चला रहे थे। तभी वहां राजकुमार विश्वकर्मा पहुंचा और उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से गुलाम अली जमीन पर गिर पड़े और दर्द से तड़पने लगे। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायल गुलाम अली को अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
आरोपी राजकुमार गिरफ्तार, पुलिस ने मानसिक हालत बताई खराब
पुलिस ने आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा को तुरंत हिरासत में ले लिया है। उसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। गांव के लोग भी कह रहे हैं कि राजकुमार पहले भी झगड़ा-फसाद कर चुका है। एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गुलाम अली के गर्दन पर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। जब वह इलाज के लिए जा रहे थे, तब रास्ते में उन्होंने दम तोड़ा। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।