Edited By ,Updated: 14 Feb, 2017 10:33 AM

वैलेंटाइन्स डे यानि की प्यार का दिन। प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद खास होता है लेकिन साथ ही इसका विरोध करने वाले भी मौजूद रहते हैं।
गाजियाबाद: वैलेंटाइन्स डे यानि की प्यार का दिन। प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद खास होता है लेकिन साथ ही इसका विरोध करने वाले भी मौजूद रहते हैं। बजरंग दल वैलेंटाइन्स डे पर पार्कों, रेस्त्राओं जैसी जगहों पर प्यार का इजहार करने वाले जोड़ों को सबक सिखाने की धमकी दी है। गाजियाबाद में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सुभाष बजरंगी का कहना है कि पार्क और रेस्त्राओं में जो भी जोड़ा पाया जाएगा, उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएंगी, जिससे उनके परिवार भी देख सकें।
सुभाष बजरंगी ने कहा कि उनका संगठन प्यार का विरोधी नहीं है लेकिन प्यार घर के अंदर होता है, सड़क पर नहीं। बजरंग दल का मानना है कि वैलेंटाइन्स डे भारत की संस्कृति को दूषित करने की साजिश है, जिसका हम हर हाल में विरोध करेंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है के जवाब में सुभाष बजरंगी ने कहा कि भारत की संस्कृति की रक्षा की खातिर वे हर कार्रवाई भुगतने को तैयार हैं। वहीं उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि लोगों का प्यार सिर्फ वैलेंटाइन्स डे पर ही क्यूं जागता है।