लाॅकडाउन के कारण फीकी पड़ी ईद बाजार की चमक, कभी दिखता था बड़ा हसीन मंजर

Edited By Ramanjot,Updated: 22 May, 2020 06:17 PM

shine of eid market faded due to lockdown

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इसके चलते ग्राहकी कमजोर पड़ने से इस बार बिहार में ईद बाजार की चमक फीकी पड़ गई है।

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इसके चलते ग्राहकी कमजोर पड़ने से इस बार बिहार में ईद बाजार की चमक फीकी पड़ गई है।

ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। रमजान पूरे होने के बाद मनाई जाने वाली वाली ईद को ‘मीठी ईद’ भी कहते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से इस बार ईद की रौनक भी फीकी हो गई है। ऐसा पहली बार होगा जब घरों में रहकर ईद की नमाज अदा की जाएगी और त्योहार मनाया जाएगा। राजधानी पटना की सभी मस्जिदों में सिर्फ पेश इमाम, मोअज्‍जिन (अजान लगाने वाले) और मस्जिद की देखभाल करने वाले दो लोग ही नमाज अदा करेंगे।

पहले बाजार में हर तरफ ईद की खरीदारी करते लोगों का बड़ा हसीन मंजर दिखा करता था। ग्राहकों की मांग के अनुरूप व्यापारी खास इंतजाम किया करते थे। अलग-अलग प्रकार के परिधान से अस्थायी और स्थायी दुकानें सजाई जाती थी। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर दुकानदार भी लेटेस्ट फैशन से जुड़े डिजाइनर और पॉपुलर ब्रांड के कपड़ों का स्टॉक सजाकर रखते थे लेकिन कोरोना संक्रमण ने इस बार ईद की खुशियां ही छीन ली। लॉकडाउन चलते शहर में ईद के त्योहार की रौनक गुम हो गई है।

करीब दो माह से जारी लॉकडाउन के कारण रमजान के दौरान बाजार में रहने वाली चहल-पहल भी गायब हो गई है। आम दिनों के मुकाबले जहां रमजान के महीने में बाजारों में भीड़ और व्यापार ज्यादा होते है वहीं इस बार बाजार में बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है। ईद के अवसर पर सुबह और शाम दोनों वक्त कपड़े, आभूषण, ड्राई फ्रूट, सेवई एवं इत्र की प्रत्येक छोटी-बड़ी दुकानों पर भीड़ नजर आती थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के डर से खरीददार बाहर नहीं निकल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!