ट्रिपल मर्डर से दहला मोतिहारी, घर मेें सोई गर्भवती महिला और 2 बच्चों की निर्मम हत्या

Edited By Nitika,Updated: 21 Feb, 2020 06:09 PM

murder of pregnant woman and her 2 children

बिहार के मोतिहारी में अपराधी बेखौफ हो चुके है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। गुरूवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर मेें सोई गर्भवती महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है।

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में अपराधी बेखौफ हो चुके है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। गुरूवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर मेें सोई गर्भवती महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना मोतिहारी के हरपुर किशुनी गांव की है। महिला के भाई अनवर मियां ने बताया कि उसका बहनोई नूर आलम सऊदी अरब में नौकरी करता है। नूर आलम ने फोन कर बताया कि उसकी बहन कॉल नहीं उठा रही है, घर जाकर पता करो कि क्या बात है। जब वह बहन के घर पहुंचा तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था और पिछला दरवाजा खुला था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा की बहन के सिर पर वार किया गया था और दोनों बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!