Uttrakhand News: हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मजार ध्वस्त करने पर बवाल, भीड़ ने की पत्थरबाजी और आगजनी

Edited By Imran,Updated: 08 Feb, 2024 08:04 PM

uproar over demolition of illegal mosque and tomb in haldwani

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अंदर अवैध मजार और मस्जिद को प्रशासन के द्वारा तोड़ने पर भारी बवाल मच गया।  प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। वहीं उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों में आग लगा दी गई है। आगजनी की घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

Uttrakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अंदर अवैध मजार और मस्जिद को प्रशासन के द्वारा तोड़ने पर भारी बवाल मच गया।  प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। वहीं उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों में आग लगा दी गई है। आगजनी की घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari

आपको बता दें कि वहीं घटना के बाद हालत बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और आंसू गैस का लगातार प्रयोग हो रहा है। जिले की पूरी फोर्स सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।  इस घटना को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने फोन पर बात करते हुए बताया कि हम स्थिति कंट्रोल करने में लगे हुए हैं और स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएग।

PunjabKesari
इस दौरान SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है. जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था लेकिन अवैध मदरसे और नमाज स्थल को सील कर दिया था. अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है, कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!