CORONA से व्यापारी और अधिकारी की मौत से सचिवालय शोकमग्न

Edited By Nitika,Updated: 18 Sep, 2020 03:18 PM

secretariat mourned by death of businessman and officer from corona

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमित एक सर्राफा और एक अनुसचिव के निधन की सूचना मिलने के बाद शहर के सर्राफा व्यापारियों के साथ सचिवालय कर्मियों में एक अलग तरह के भय के साथ शोक व्याप्त हो गया।

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमित एक सर्राफा और एक अनुसचिव के निधन की सूचना मिलने के बाद शहर के सर्राफा व्यापारियों के साथ सचिवालय कर्मियों में एक अलग तरह के भय के साथ शोक व्याप्त हो गया।

सूत्रों ने बताया कि शहर के एक सर्राफा कारोबारी बीके रस्तोगी कोरोना संक्रमित होने के कारण एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन थे। बुधवार-गुरुवार रात्रि उन्हे प्लाजमा चढ़ाया जाना था। प्लाजमा चढने से पहले ही लगभग रात्रि 2 बजे उनका निधन हो गया। निधन के समाचार से व्यापारी समाज में दुख और पीड़ा का माहौल है। व्यापारियो ने व्हाट्स एप व अन्य सोशल मीडिया माध्यम से एक बार फिर से देहरादून में शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी के लिए तत्परता से सभी व्यापारियों को एक जुट करने को कहा है।

वहीं दूसरी ओर, सचिवालय में अनुसचिव पद पर नियुक्त ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले हरि सिंह की मौत हो गई। उनकी मौत पर पूरे सचिवालय शोक की लहर दौड़ गई। स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। बताया जाता है कि मृतक हरीसिंह को बीते 9 सितंबर को ही ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया था। वह पूर्व में कई मंत्रियों के साथ निजी सचिव के रूप में में काम कर चुके हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!