Edited By Nitika,Updated: 14 Jan, 2021 12:09 PM

उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य में बुधवार को 209 नए मरीजों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई जबकि 4 अन्य मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया।
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य में बुधवार को 209 नए मरीजों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई जबकि 4 अन्य मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 209 संक्रमितों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,170 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 97 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 45, हरिद्वार में 19 और उधमसिंह नगर में 10 मरीज मिले। बुधवार को राज्य में 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
वहीं महामारी से अब तक राज्य में 1593 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में बुधवार को 289 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 88,761 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2552 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 1264 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।