बाबा केदार के धाम में अब तक 1476 श्रद्धालुओं ने टेका माथा, दर्शनों की मिल चुकी है अनुमति

Edited By Nitika,Updated: 13 Jul, 2020 03:38 PM

1476 devotees prayed in baba kedar dham

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के धाम में अब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन के बाद अब श्रद्धालुओं को दर्शनों की अनुमति मिल चुकी है।

 

रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के धाम में अब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन के बाद अब श्रद्धालुओं को दर्शनों की अनुमति मिल चुकी है।

बाबा केदार के धाम में अब तक 1476 श्रद्धालु माथा टेक चुके हैं। बीते रविवार को 146 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए, जिनमें 134 पुरूष, और 12 महिलाएं शामिल थी। पिछले वर्षों के मुकाबले केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की यह संख्या बहुत कम है लेकिन जिस तरह से इस सा कोरोना के कारण देश में हालात बने थे, उस हिसाब से भक्तों की आस्था विषम से विषम परिस्थितियों पर भी भारी पड़ती दिखाई देती है।

वहीं यात्रा आरम्भ होने से पहले ही इस साल कोरोना के कारण लाॅकडाउन आरम्भ हो गया था, जो लगभग 4 महीने तक रहा। जैसे ही उत्तराखंड में धार्मिक यात्राएं करने के लिए छूट मिली वैसे ही भक्तगण अब यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि मॉनसून सत्र के चलते भी अधिकत्तर लोग नहीं आ पा रहे हैं लेकिन जो यात्री यहां पहुंचे हैं वे बहुत ही खुश हैं। साथ ही व्यवस्थाओं से भी संतुष्ट हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!