गोडसे को आतंकवादी बताने पर जकियत-उल-मंसूर ने फूंका BSP सांसद का पुतला, जताया विरोध

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 18 Feb, 2023 02:14 PM

zakiat ul mansoor burnt effigy of bsp mp for calling godse a terrorist

अमरोहा (मो0 आसिफ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खुद को टीपू सुल्तान का फॉलोवर और गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताने पर जकियत-उल-मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी बब्बू मंसूरी ने अपने  समर्थकों के साथ...

अमरोहा (मो0 आसिफ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खुद को टीपू सुल्तान का फॉलोवर और गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताने पर जकियत-उल-मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी बब्बू मंसूरी ने अपने  समर्थकों के साथ मिलकर उनका शहर के चौराहे पर पुतला फूंका और प्रशासन से उनके खिलाफ जन भावनाओं को आहत करने के आरोप में  FIR दर्ज कराने की मांग की हैं।

PunjabKesari

क्या कहा था दानिश अली ने
बता दें कि 17 फरवरी को बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कर्नाटक के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल किया। जिसमें वह करते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने ट्वीट कर वीडियो के साथ लिखा कि आज मैं भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद टीपू सुल्तान के मजार से देश के पहले आतंकवादी गोडसे के अनुयायियों को चुनौती देने आया हूं कि मैं उनसे विचारधारा की लड़ाई लड़ने को तैयार हूँ। मुझे गर्व है कि मैं टीपू सुल्तान, गांधी, अंबेडकर व आजाद का अनुयायी हूं। मैं BJP से नहीं डरता। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के BJP प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को उनके साथ बहस करने चुनौती भी दे रहे है।

PunjabKesari

जकियत उल मंसूर ने फूंका पुतला
बसपा सांसद के द्वारा गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताए जाने पर जकियत-उल-मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हाजी बब्बू मंसूरी ने अपने समर्थकों के साथ उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले के सांसद जी को AIMIM के नेता ओवैसी की तरह फालतू के मुद्दे पर बयान देकर मीडिया में बने रहने का शौक है। हम जिला प्रशासन से उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करते है। दानिश अली, शफीकुर्रहमान बर्क और ओवैसी जैसे लोग इस देश के विकास में बाधा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!