Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Apr, 2025 12:52 PM

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मुलसमानों को धमकी दे डाली है। उन्होंने एक बार फिर से श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मुलसमानों से मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर निषाद...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मुलसमानों को धमकी दे डाली है। उन्होंने एक बार फिर से श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मुलसमानों से मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर निषाद गुस्से में आएंगे तो मस्जिद को हटा देंगे। इसलिए वह मस्जिद खुद से हटा लें। विवादित जगह पर इबादत करना गुनाह है। अगर मस्जिद नहीं हटाएंगे तो लोकतांत्रिक ढंग से वह मस्जिद हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे।
इसके अलावा संजय निषाद ने कहा, ‘अगर निषाद गुस्से में आएंगे तो मस्जिद को हटा देंगे। निषाद राज का किला त्रेता युग का है। उस समय इस्लाम धर्म नहीं था। इसलिए बाद में जानबूझकर किले पर मस्जिद बनाई गई है। हम दूसरी जगह पर सोने की ईट देकर मस्जिद बनवा देंगे।’ बता दें कि मंत्री संजय निषाद लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर रहे हैं।