योगी का बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में रामनवमी पर कर्फ्यू लगा, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर तिनका तक नहीं हिला

Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Nov, 2023 06:34 PM

yogi s big attack said curfew imposed on ram navami in rajasthan

राजस्थान में मचे चुनावी संग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ताल ठोक रहे हैं। सोमवार को राजस्थान उन्होंने जनविरोधी कृत्यों पर कांग्रेस को घेरा। बोले- राजस्थान सरकार रामनवमी पर कर्फ्यू लगाती है, लेकिन यूपी में चार करोड़ लोगों की कांवड़ यात्रा...

लखनऊः भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबेधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रामनवमी पर कर्फ्यू लगाती है, लेकिन यूपी में चार करोड़ लोगों की कांवड़ यात्रा निकलती है और तिनका तक नहीं हिलता। भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस रूपी समस्या के सामने आपको कमल रूपी समाधान वाले बटन को दबाकर राजस्थान में भाजपा सरकार बनानी है।

अपराध, गुंडागदा, भ्रष्टाचार में यह प्रदेश नम्बर एक पर है
आमेर के विधायक, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी उम्मीदवार सतीश पुनिया के लिए समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले तक यहां विकास हर गांव, किसान, महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया, लेकिन पांच वर्ष में विकास ठप हो गया और अपराध, गुंडागदा, भ्रष्टाचार में यह प्रदेश नम्बर एक पर है। लालासोट से रामबिलास मीना के पक्ष में कहा कि पांच साल में राजस्थान ने बहुत कुछ खोया है। आज राजस्थान कराह रहा है।

माफिया के आगे घुटने टेक रही सरकार
योगी आदित्नाथ ने रामगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा, राजगढ़ के प्रत्याशी बन्नाराम मीणा, कठुमर से रमेश खिंची व अलवर ग्रामीण विस क्षेत्र से जयराम जाटव की विजय का आह्वान किया। बोले कि माफिया के आगे यह सरकार घुटने टेक चुकी है। भरतपुर की नगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेदाम के लिए वोट मांगा। कहा कि पांच वर्ष की वेदना का लोकतंत्र के जरिए बदला लेने का वक्त आ गया है।

पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, माता-बहनों, दलितों और पिछड़ों का अपमान इस सरकार ने कियाः डॉ. पूनियां
इस अवसर डा पूनियां ने आमेर की जनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में विकास का एजेंडा था, प्रतिकूलता में भी कांग्रेस सरकार से जनता की मांगों को लेकर सदन में लड़ा, सड़क पर लड़ा, सात बार जेल गया, राज्य सरकार के खिलाफ दो बार घायल हुआ क्योंकि पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, माता-बहनों, दलितों और पिछड़ों का अपमान इस सरकार ने किया।

रामनवमी पर प्रतिबंध लगाने का काम इस सरकार ने कियाः डॉ. पूनियां
डा पूनियां ने कहा कि कानून व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी तुष्टीकरण की पराकाष्ठा थी कि रामनवमी पर प्रतिबंध लगाने का काम इस सरकार ने किया, इस जनविरोधी सरकार से लड़ने का काम आपके भाई आपके बेटे सतीश पूनियां ने किया। इसलिये सदन से सड़क तक संघर्ष को राजस्थान की जनता याद करती है और जनता ने संकल्प लिया कि हम इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने जनता से राजस्थान के विकास के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!