मायावती ने लगाए निकाय चुनाव में धांधली के आरोप, समाजवादी पार्टी का पतन रोकने में अखिलेश यादव विफल, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramkesh,Updated: 15 May, 2023 06:18 AM

yadav failed to stop the downfall of samajwadi party read 10 big news of up

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं विपक्ष को करारी हार का मुंह देखने को मिला है। ऐसे में विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार पर धांधली के आरोप लगा दिए हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निकाय चुनाव पर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं विपक्ष को करारी हार का मुंह देखने को मिला है। ऐसे में विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार पर धांधली के आरोप लगा दिए हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता गया है और उनकी पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी।  अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) शनिवार को मेयर पद की 17 में से एक भी सीट नहीं जीत सकी और सालों से चली आ रही स्वार विधानसभा सीट को भी बरकरार रखने में नाकाम रही। वहीं  सपा अपना दल (S) से छानबे सीट जीतने में भी नाकाम रही। सपा 2017 से हारने की होड़ में है, जब एक बहुप्रचारित तख्तापलट में अखिलेश ने अपने पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से सत्ता की बागडोर छीन ली थी।

1- कुशीनगर नगर पालिका: BJP का 7 सीटों पर कब्जा, सपा-बसपा को केवल एक-एक सीट
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नगर निकाय चुनाव में सात सीटों पर लहराया भगवा और सपा-बसपा को केवल एक-एक सीट पर ही विजय हाथ लगी जबकि अन्य सीटों पर निदर्लीय उम्मीदवार जीते। पडरौना नगर पालिका के स्थानीय उदित नारायण इंटर कॉलेज परिसर में पांच चक्रों में हुई मतगणना में भाजपा के विनय जायसवाल विजयी घोषित किए गए। पडरौना नगर पालिका को हुई मतगणना के अंतिम चक्र का परिणाम घोषित किया गया।

2-UP Nikay Chunav Result 2023: भाजपा जीत गई लेकिन, योगी के मंत्री अपने ही गृह जिलों में हार गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनावों (Nikay Chunav) में मिली भारी सफलता पर भाजपा (Bharatiya Janata Party) जहां खुशी मना रही है, वहीं पार्टी के लिए शर्मिंदगी भी है क्योंकि कई मंत्री (Minister) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं। नौकरशाही से नेता बने और यूपी के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के उम्मीदवार नगर पालिका (Municipality) के अध्यक्ष पद पर अपने गृह जिले मऊ में बसपा (BSP) से हार गए हैं। यूपी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा है

3- अम्बेडकरनगर: निकाय चुनाव में दलित-मुस्लिम दांव BSP का हुआ फेल, 7 सीटों में 3 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज
अंबेडकरनगर:  उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव का नतीजा सब के सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को मेयर की किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली है। जब कि इस चुनाव में भाजपा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है। बात करे उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले की जिसे बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माना जा जाता है। इस चुनाव में 7 सीटों में से 3 पर जनता ने निर्दलीय 2 सीटों पर सपा, 1 पर भाजपा तथा एक सीट पर बसपा के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है।

4- गाजियाबाद नगर निगम की अनोखी पहल: स्कूली बच्चों में कराया पेंटिंग कॉम्पिटिशन...रंगी फ्लाईओवर की दीवारें
गाजियाबाद (संजय): घरों में अक्सर अपने बच्चों को घर की दीवारों पर पेन पेंसिल आदि चलाते देखा होगा और ऐसा करने से बच्चों को डांटा और मना भी किया होगा। लेकिन गाजियाबाद नगर निगम ने छोटे स्कूली बच्चों को बुलाकर दीवारों पर पर पेंट कराया। ऐसा सब कुछ गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2023 के तहत एक कंपटीशन का आयोजन कराते हुए किया गया।

5- बीएड की छात्रा का अपहरण कर कराया धर्मांतरण: परिजनों पर भी बनाया दबाव...एक आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में शादी (Marriage) से पहले बीएड (B.Ed) की छात्रा (Student) का अपहरण (Kidnapping) कर धर्मांतरण (Conversion) कराए जाने का मामला सामने आया है। साथ ही मुस्लिम युवक के परिजनों द्वारा छात्रा के परिवारीजनों पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। जिसके बाद पुलिस ने अपहृता के पिता की तहरीर पर युवक, उसके पिता सहित 5 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

6- ICSE Result: 12वीं की परीक्षा में लखनऊ के आर्यन बने टॉपर, प्राप्त किए 99.75 प्रतिशत अंक
लखनऊ/दिल्ली: आईसीएसई (Indian Certificate of Secondary Education) द्वारा आयोजित बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। काउंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट स्कूल एग्जामिनेशन की परीक्षा में मोहम्मद आर्यन तारिक ने देशभर में पहला स्थान हासिल करके उत्तर प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। मोहम्मद आर्यन तारिक सिटी मांटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा के छात्र हैं। परीक्षा में 99.75% अंक लाने पर गुरुजनों ने उन्हें बधाई दी है। रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

7-Ayodhya: हिंदू बहुल वार्ड में मुस्लिम युवक ने पार्षद का चुनाव जीता, बोला- हिंदू दोस्तों ने पूरे दिल से मेरा समर्थन किया
अयोध्या: अयोध्या में महापौर पद पर फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बीच नगर निगम के हिंदू बहुल वार्ड में मुस्लिम युवक सुलतान अंसारी ने पार्षद के पद पर जीत दर्ज की। राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के नायक-महंत राम अभिराम दास के नाम पर रखे गए वार्ड से अंसारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत कर सबको चौंका दिया।

8- CM योगी ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का किया बखान, कहा- सांस्कृतिक हमें एकता के सूत्र में जोड़ती है
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को भगवान भोलेनाथ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग हमारी समृद्ध आध्यात्मिक विरासत होने के साथ सांस्कृतिक दृष्टि से हमें एकता के सूत्र में जोड़ते हैं।

9- अखिलेश यादव बोले- हर हथकंडे अपनाने के बाद भी नगरों से थोड़ा बाहर की सीटों पर बुरी तरह हारी भाजपा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपनाने के बाद भी नगरों से थोड़ा बाहर की सीटों पर बुरी तरह हारी है।

10- लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत के संकल्प को मिली मजबूती: भूपेंद्र सिंह चौधरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। निकाय चुनाव में हुई जीत से उत्साहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस जीत से नगरीय विकास में तेजी आएगी और जनता के इस फैसले से यूपी और निखरेगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस जीत से लोकसभा में UP की सभी 80 सीटें जीतने के संकल्प को मजबूती मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!