Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Sep, 2023 01:35 AM

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ‘युगांतरकारी कदम' करार दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है। समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई!" उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, "देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय 'विकसित भारत' के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा।"

शक्त एवं स्वर्णिम भविष्य का शाश्वत प्रतीक बनेगा 'नया संसद भवन'
आदित्यनाथ ने एक अन्य पोस्ट में नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा, "140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों का प्रतिनिधित्व करता 'नया संसद भवन' मानवीय मूल्यों की स्थापना के साथ ही हमारे सशक्त एवं स्वर्णिम भविष्य का शाश्वत प्रतीक बनेगा।" उन्होंने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है, यह संसद भवन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की अविराम यात्रा को और गति प्रदान करेगा। देश वासियों को हार्दिक बधाई!"

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने से संबंधित ऐतिहासिक ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक' को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया।