Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Mar, 2023 11:38 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि Will connect two crore youth with jobs and employment in the next 4 years: CM Yogiअलग अलग योजनाओं के जरिये सरकार अगले तीन चार साल में प्रदेश के दो करोड़...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि अलग अलग योजनाओं के जरिये सरकार अगले तीन चार साल में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेगी।
राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अायोजित दो दिवसीय 'लखनऊ कौशल महोत्सव' के समापन समारोह संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है। इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को जोड़ेंगे। विश्विद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय इंडस्ट्री देगी। उनको हम अनुभवजन्य कार्य और नई ट्रेनिंग के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे।
योगी ने कहा कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है। सारे अभियान को मिलाकर जब हम कार्य करेंगे तो आने वाले तीन-चार वर्ष में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी और रोजगार से जोड़ने में सफल रहेंगे।