Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2025 03:26 AM

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में रविवार को एक महिला का सूटकेस के अंदर शव मिलने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में घबराए पति ने अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में पैक कर दिया था लेकिन तभी वहां पुलिस पहुंच गई और...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में रविवार को एक महिला का सूटकेस के अंदर शव मिलने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में घबराए पति ने अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में पैक कर दिया था लेकिन तभी वहां पुलिस पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दी और फिर पति को हिरासत में ले लिया।

महिला के गले पर चोट के निशान
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि थाना तिलहर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला पक्का कटरा में अशोक कुमार की पत्नी सविता (35) का शव घर में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस अशोक के घर से एक सूटकेस से उसकी पत्नी का शव बरामद कर पति को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि सविता के देवर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला का शव एक सूटकेस के अंदर बंद मिला। पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर चोट के निशान थे।
पत्नी ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली: पति
एसपी ने बताया कि शव पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में जब मृतका के पति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उन्होंने मृतका के शव को उतार कर सूटकेस के अंदर बंद कर दिया था। एसपी ने मृतका के पति से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि महिला ने फांसी लगा ली, जिससे वह काफी डर गया था और इसी के चलते उसने अपनी पत्नी के शव को सूटकेस के अंदर बंद कर दिया था।
सूटकेस में बंद करने की बात संदेहास्पद
हालांकि, एसपी का कहना है कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जो बयान मृतका के पति ने दिया है वही उसकी 12 साल की बेटी तथा छोटे बच्चे ने भी दिया। दोनों के बयान अपने पिता द्वारा कहे गए बयान की पुष्टि करते हैं, परंतु शव को उतार कर सूटकेस में बंद करने की बात संदेहास्पद प्रतीत होती है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।