mahakumb

इश्कबाज पति को पत्नी ने दबोचा, फिर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Jan, 2025 01:59 PM

wife caught her flirting husband then did a voltage drama

जनपद के विकास भवन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसे बेनकाब करने के लिए बुर्का पहनकर उसके पीछे लग गई । बुधवार को उसने दो महिलाओं के साथ पति को एक रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर क्या...

महाराजगंज, (मार्तण्ड गुप्ता): जनपद के विकास भवन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसे बेनकाब करने के लिए बुर्का पहनकर उसके पीछे लग गई । बुधवार को उसने दो महिलाओं के साथ पति को एक रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर क्या पति का कालर पकड़कर खींचते हुए विकास भवन तक ले गई और दंपति के बीच जमकर हंगामा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, झारखंड की रहने वाली रीता मिश्रा जिनके पति विकास भवन महाराजगंज में जिला कार्यक्रम विभाग में बाबू है पत्नी को शक था कि पति का चक्कर कहीं और चल रहा है इसी को बेनकाब करने के लिए बुर्का पहनकर पीछा करते हुए रेस्टोरेंट में पहुंचती है जहां पर उसका पति दो महिलाओं के साथ बैठा हुआ था। नाराज पत्नी ने पति का कॉलर पकड़कर कार्यालय तक घसीटते हुए ले गई और वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया कार्यालय में हंगामा बढ़ता देख संबंधित अधिकारी ने बाबू को छुट्टी देकर घर भेज दिया साथ ही निर्देश दिया कि वह पारिवारिक विवाद सुलझा कर ही ऑफिस आए ।

पत्नी का आरोप है कि पति बच्चों की परवरिश और घर चलाने में सहयोग नहीं करता है दूसरी औरतों के चक्कर पर रहता है जिसे लेकर आए दिन घर में कलह होता है। महिला ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और बुर्का पहनकर उसके पीछे महाराजगंज तक आ गई जहां रेस्टोरेंट में देखती है कि उसका पति दो महिलाओं से बैठकर बातचीत करने कर रहा है। पत्नी उसका पूरा वीडियो बनाने लगती है और जब नकाब उठते ही सामने पत्नी को देख पति की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है । पास में बैठी दोनों महिलाएं वीडियो बनाने का विरोध किया इस पर महिला उन दोनों से फिर भी उलझ गई इस पूरी घटनाक्रम के दौरान पति चुप्पी साधे रहा वही भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!