mahakumb

ऑटो चालक को युवती ने बीच सड़क पर पीटा: हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा शख्स, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jan, 2025 03:23 PM

a girl beats an auto driver in the middle of the road

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती ऑटो चालक का गिरेबान पकड़ कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर रही है।  बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की सिर्फ इतनी गलती रही कि उसने युवती से किराया...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती ऑटो चालक का गिरेबान पकड़ कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर रही है।  बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की सिर्फ इतनी गलती रही कि उसने युवती से किराया मांग लिया था। जिससे वह भड़क गई और ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। घटना का वीडियो युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

वायरल वीडियो ने ऑटो चालक को धमकी दे रही युवती 
 वायरल वीडियो में युवती ऑटो चालक को धमकाते हुए कहा था कि जो गलत करेगा, उसे जिंदा गाड़ देगी। वह किसी के बाप से भी नहीं डरती है। इस दौरान ऑटो चालक लड़की से माफी मांगता रहा, लेकिन वह गाली गलौज करते हुए उसे पीटती रही. घटना 10 जनवरी की है।

किराया मांगने पर भड़की थी युवती 
जानकारी के मुताबिक घटना कटरा थाना क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले का है। पीड़ित पुलिस में शिकायत दी है। बताया कि वह बरकछा के पास से दो लड़कियां ऑटो में बैठाकर मिर्जापुर की तरफ आ रहा था। पथरहिया उतरने के बाद जब उसने लड़कियों से किराया मांगा तो उनमें से एक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी।

सहेली बना रही थी वीडियो 
लड़की ने अपना फोन दूसरी लड़की को देते हुए वीडियो बनाने को कहा इस दौरान उसने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपी लड़की उसे पीटती रही। बताया जा रहा है युवती ने रील बनाने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही साफ होगा कि युवती ने घटना क्यों की ?
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!