Edited By Pooja Gill,Updated: 15 May, 2025 03:27 PM

कौशांबी: यूपी के कौशांबी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी साली संग मिलकर अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया...
कौशांबी: यूपी के कौशांबी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी साली संग मिलकर अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया। शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच करने लगी। जिसके बाद इस सारी वारदात का खुलासा हुआ है।
जानिए पूरा मामला
यह वारदात 2 अप्रैल 2025 को सामने आई। दो अप्रैल को जब कड़ा धाम इलाके के सौरई बुजुर्ग गांव के कुएं से श्रवण कुमार का शव बरामद हुआ। तब पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद जब जांच शुरू की गई। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें सामने आया कि मृतक का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है और इसके बाद उसे कुएं में फेंका गया है।
पति ने आपत्तिजनक हालत में देखा
पुलिस के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक श्रवण कुमार के एक महिला और उसकी बहन के साथ अबैध संबंध थे। विमला और उसकी बहन कमला दोनों उसे जंगल में मिलने गई। तभी विमला के पति रमेश ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसे पहले से ही शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अबैध संबंध है। इसलिए वह पीछे गया और तीनों को एक साथ देख लिया। तभी विमला वहां से भाग गई। इसके बाद रमेश और कमला ने मिलकर श्रवण का गला घोंट दिया और शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए। इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।