प्रॉपर्टी के लिए विधवा की हत्या : Property Dealer दोस्त ने पहले शराब पिलाई, फिर कार में गमछे से घोंटा गला, नदी में फेंका शव

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Apr, 2025 05:18 PM

widow murdered for property

यूपी के इटावा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला की प्रॉपर्टी को लेकर निर्मम हत्या कर दी गई......

इटावा (अरवीन कुमार) : यूपी के इटावा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला की प्रॉपर्टी को लेकर निर्मम हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी को लेकर पहले से उसका विवाद चल रहा था। महिला के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त ने जमीन के कागज देने के लिए बहाने से उसे बुलाया। फिर उसका अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। 

महिला के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त ने पहले उसे शराब पिलाई। इसके बाद गला दबाकर महिला को मार डाला। फिर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को नदी से सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

7 फरवरी को हुआ था अपहरण
पूरा मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजीतनगर का है। यहां की निवासी अंजलि का 7 मार्च को अपहरण हो गया था। अंजलि दो बच्चों की मां है। उनके पति दीपक की पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। 

गमछे से घोंट दिया अंजलि का गला 
अंजलि की बहन किरण ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव ने प्लॉट के नाम पर अंजली से छह लाख रुपए लिए थे। उसी ने बहाने से अंजलि को बुलाकर गमछे से उसका गला घोंट दिया। फिर सुरेश यादव ने शव को चंबल नदी के किनारे फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो कॉल कर अपने पिता और पत्नी को शव दिखाया।

एक दिन पहले मिली थी जली हुई स्कूटी
शुक्रवार को अंजली की नाले में जली हुई स्कूटी मिली थी। अंजली की जली हुई स्कूटी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहा के पास एक नाले में बरामद हुई थी। बहन ने अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता–पुत्र समेत तीन पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया था। वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!