जनसंघ के पूर्व विधायक की रिश्तेदार की गला घोटकर हत्या ; तीन दिनों से लापता थी महिला, नाले में मिला शव, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Apr, 2025 05:44 PM

a woman was murdered in balrampur and her body was thrown in a drain

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। शव बरामद कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतका जनसंघ के दिवंगत पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद...

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। शव बरामद कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतका जनसंघ के दिवंगत पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की रिश्तेदार थी। पुलिस ने बताया कि प्रसाद की बेटी गंगाजली की पुत्रवधू विनीता सरोज (40) सिविल लाइन स्थित आवास में रहती थी और बलरामपुर जिला पंचायत परिसर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में अनुदेशिका थीं। 

एक अप्रैल की शाम बाजार के लिए निकली थी महिला 
विनीता एक अप्रैल की शाम बाजार के लिए निकली थीं और तब से लापता थीं। घर वालों ने विनीता की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उनके पति मदन कुमार ने दो अप्रैल को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और कॉल डिटेल खंगाला तो एक निजी बैंक के कर्मी उमेश कुमार से बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपराध स्वीकार किया। 

विवाद होने पर गला घोंटकर की हत्या
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, उमेश ने पुलिस को बताया कि विनीता से उसकी नजदीकियां थीं। आपस में विवाद होने पर उसने विनीता को बुलाया और फिर गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को खरगूपुर के गोनरिया नाले में ले जाकर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने खरगूपुर पुलिस के सहयोग से बृहस्पतिवार की शाम को विनीता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, मृतका का दुप्पटा एवं मोबाइल फोन बरामद किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!