Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 09:27 AM

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामरायपुर के एक बगीचे में बुधवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भाई का शव मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामरायपुर के एक बगीचे में बुधवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भाई का शव मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
जानिए, क्या कहना है एसपी डॉ. कौस्तुभ का?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी अनुराग शर्मा (35) पुत्र प्रदीप शर्मा बीते मंगलवार को शाम 4 बजे अपने मित्र प्रमेश के साथ कहीं गया था। शाम को प्रमेश, अनुराग को उसके घर के नजदीक बाग में छोड़कर वापस लौट गया। काफी देर तक जब अनुराग घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए। अनुराग के भाई अनुपम पंडित ने बताया कि प्रमेश से फोन पर जब उसकी जानकारी ली गई, तो उसने अनुराग को बाग में छोड़कर घर लौटने की बात बताई। रात में प्रमेश भी पीड़ित के घर पहुंचकर अनुराग की तलाश करता रहा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
BJP नेता के भाई का बगीचे में पड़ा मिला शव
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने अनुराग का शव बगीचे में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। अनुराग अपने 2 भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अनुपम पंडित भाजपा के स्थानीय नेता हैं। घटना की सूचना मिलते ही सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।