CM योगी ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- पूरा देश एक स्वर में प्रधानमंत्री की भाषा में बोल रहा

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Mar, 2023 08:37 PM

whole country is speaking in one voice in the language of the pm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें धर्म को मात्र उपासना विधि मानने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह कर्तव्य का बोध कराता है।

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें धर्म को मात्र उपासना विधि मानने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह कर्तव्य का बोध कराता है। मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि धर्म हमें सदाचार, कर्तव्य और नैतिक मूल्यों से जोड़कर सन्मार्ग पर चलते हुए सकारात्मक एवं रचनात्मक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि इसी व्यापक अर्थ में हमें धर्म को अंगीकार करना होगा, धर्म की इसी अवधारणा के अनुरूप केंद्र व प्रदेश सरकार सकारात्मकता व रचनात्मकता को प्रोत्साहन दे रही है।

PunjabKesari

पूरा देश एक स्वर में प्रधानमंत्री की भाषा में बोल रहा
मुख्‍यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन एवं श्रीराम जन्मोत्सव का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘श्रीरामनवमी पर दिख रहा उल्लास व उमंग प्रदर्शित करता है कि समाज में सात्विक व रचनात्मक प्रवृत्तियां तेजी से आगे बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मकता व रचनात्मकता के कार्यक्रमों से नए भारत का निर्माण हो रहा है। '' उन्‍होंने कहा क‍ि ‘‘पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश एक स्वर में प्रधानमंत्री की भाषा में बोल रहा है। पूरी दुनिया सामर्थ्यवान और शक्तिशाली भारत की ताकत को महसूस कर रही है।''

PunjabKesari

समर्थ भारत में रामराज्य की परिकल्पना भी साकार हो रही
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समर्थ भारत में रामराज्य की परिकल्पना भी साकार हो रही है। रामराज्य के अनुरूप शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारत के सामर्थ्य और संवेदनशीलता को पूरी दुनिया ने देखा है। जनकल्याण के अनेक कार्यक्रम सबके सामने हैं। जरूरतमंदों को बिना भेदभाव आवास, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन की निशुल्क सुविधा दी गई। यही नहीं संकट के समय मे हर गरीब को मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन का अभियान चलाया जा रहा है। धर्म हमें यही सिखाता भी है।''

PunjabKesari

पूरे राज्य में हर्षोल्लास से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हर्षोल्लास से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है और प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के हर देवस्थल पर उत्साह का माहौल है, कल से अबतक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में पवित्र सरयू नदी में स्नान का चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दुर्गा सप्तशती व अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी प्रदेश सरकार की तरफ से सुनिश्चित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!