'बेटी से सुनी तो लगा प्रधानाचार्य को जान से मार दें', खून से खत लिखने वाली छात्राओं के पेरेंट्स का दर्द

Edited By Imran,Updated: 30 Aug, 2023 12:35 PM

when i heard from my daughter i felt like killing the principal

सीएम योगी को छात्राओं के द्वारा खून से खत लिखने के मामले में आरोपी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसे कोर्ट से हाथोंहाथ जमानत मिल गई। स्कूल के कई छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रधानाचार्य...

गाजियाबाद: सीएम योगी को छात्राओं के द्वारा खून से खत लिखने के मामले में आरोपी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसे कोर्ट से हाथोंहाथ जमानत मिल गई। स्कूल के कई छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रधानाचार्य उन्हें किसी न किसी बहाने से अपने रूम में बुलाकर बैड टच करता था और ये सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा था। हद तब हो गई, जब प्रधानाचार्य ने उन्हें 15 अगस्त को प्रोग्राम के कपड़े अपने ही रूम में चेंज करने के लिए बोल दिया।

'बेटी से सुनी तो लगा प्रधानाचार्य को जान से मार दें'

कक्षा-9 में पढ़ने वाली छात्रा की  मां ने बताया, "बेटी ने जब मामले के बारे में बताया तो ऐसा लगा कि प्रधानाचार्य को जान से मार दें। वो तो पीटने नहीं दिया पब्लिक ने। ढंग से पीटता तो वो ठीक हो जाता और ऐसा काम न करता। इस घटना को काफी दिन हो गए थे। लड़कियों ने डर के मारे नहीं बताया। उन्हें डर था कि वे घर पर शिकायत करेंगी, तो मां-बाप पढ़ाई करने से रोक सकते हैं।" उन्होंने बताया, "सोमवार वाले दिन जब एक लड़की के साथ ज्यादा कुछ हुआ, तब लड़कियों ने इकट्ठा होकर मन बनाया कि आज इस बारे में अपने-अपने घर जाकर बताएंगे। बेटियों की बात सुनने के बाद हम स्कूल गए तो प्रिंसिपल ने हमसे बदतमीजी की। बेटियों को इंसाफ मिलना चाहिए। प्रिंसिपल जेल जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ उसने गलत हरकत की है।"
 

PunjabKesari

जानिए पूरा मामला
गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को CM योगी को खून से लेटर लिखा। 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की से ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है। जब लड़कियां विरोध करती हैं, तो बर्बाद करने की धमकी देता है। पुलिस ‌भी हमें डराती-धमकाती है। बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं। हमें न्याय दीजिए।"

PunjabKesari


अपनी शिकायत लेकर वेब थाने पर शिकायत करने पहुंचीं छात्राएं
पूरा मामला वेव सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। 21 अगस्त को यहां की छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पैरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी। आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया। तभी से छात्राएं और उनके पैरेंट्स प्रिंसिपल को गिरफ्तार की मांग कर रहे थे।

देखिए छात्राओं ने क्या लिखा? 


लेटर में लिखा है..."बाबाजी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई हो हमें बर्बाद कर देंगे। उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं। हमने कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद परमोश यादव के साथ स्कूल गए। जहां उन्होंने प्रबंधक से बातचीत की। इससे प्रधानाचार्य नाराज हो गए। उन्होंने सबको गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर झगड़ा बढ़ गया तो हमारे घरवालों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। हम अपने घरवालों के साथ वेव सिटी थाने पर आए तो ACP सलोनी अग्रवाल ने बहुत डांटा और 4 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। अभी तक भी प्रधानाचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस रोज हमारे घर आकर माता-पिता को डराती और धमकाती है। हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल के प्रबंधक ने हमें स्कूल आने से मना कर दिया है। आपसे अनुरोध है कि हमें मिलने का समय दें। बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं। हमें न्याय दीजिए।"

ACP बोलीं- आज कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल
 इस मामले में ACP सलोनी अग्रवाल का कहना है कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था। उन पर छात्राओं से छेड़खानी और बेड टच करने का आरोप है। प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई। मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है। आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!