नीले ड्रम में नहीं, काटकर नाले में फेंक दूंगा...' पति सौरभ हत्याकांड के भेजता था वीडियो, पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Apr, 2025 01:54 PM

not in the blue drum i will chop it and throw it in the drain

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आए बहुचर्चित मामले सौरभ हत्याकांड के बाद सभी पति पत्नियों में नीले ड्रम का भय है। कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें पत्नियां अपने पति को नीले ड्रम में काटकर डालने की धमकी...

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आए बहुचर्चित मामले सौरभ हत्याकांड के बाद सभी पति पत्नियों में नीले ड्रम का भय है। कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें पत्नियां अपने पति को नीले ड्रम में काटकर डालने की धमकी दे रही थी। इसी बीच ऐसी ही धमकी से सहमी हुई एक पत्नी थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पति ने धमकी दी है कि ड्रम में नहीं, काट कर सीधे नाले में फेंक दूंगा..।

महिला ने बताया जान का खतरा
बता दें कि शुक्रवार को अलीगढ़ के ऊपरकोट कोतवाली पहुंची एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे मारपीट करता है और काट कर नाले में फेंकने की धमकी देता है। महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उसने कहा कि उसे पति से जान का खतरा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

'अश्लील फोटो व वीडियो बनाता है पति'
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। 11 मार्च 2023 को उसका निकाह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी युवक से हुआ था। उसने कहा कि पति की गलत हरकतों की वजह से उसकी नौकरी छूट गई। जिसके बाद पति और ससुराल वाले मिलकर उससे मारपीट करते थे और उसका उत्पीड़न करते थे। वह उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाने लगे। पति आरोप लगाता था कि उसके किसी दूसरे लोगों से संबंध है। वो काफी अत्याचार करते थे।  

'सौरभ हत्याकांड के भेजता था वीडियो'
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे डराता धमकाता था। सौरभ हत्याकांड के बाद उसे हर दिन इसके वीडियो भेजकर डराता था। वह कहता है कि नीले ड्रम में नहीं, काटकर सीधे नाले में फेंक दूंगा। आरोप है कि 4 अप्रैल को सुबह पति ने मारपीट व गालीगलौज की। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!