‘किस्मत अच्छी थी जो घर पर नहीं था...’, आरोपी युवक ने जुर्म कुबूल कर वायरल किया वीडियो, पीड़ित बोला- महीनों से शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Apr, 2025 06:14 PM

the accused youth confessed to the crime and made the video viral

रायबरेली जनपद में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमा में जमानत पर आरोपी युवकों को बचाने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। मुकदमा न दर्ज करना पड़े इसके लिए पुलिस पीड़ितों पर पहले सुलह समझौते का दबाव बनाती है न मानने पर पीड़ित पर मुकदमा का दंश झेलने व...

Rae Bareilly News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली जनपद में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमा में जमानत पर आरोपी युवकों को बचाने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। मुकदमा न दर्ज करना पड़े इसके लिए पुलिस पीड़ितों पर पहले सुलह समझौते का दबाव बनाती है न मानने पर पीड़ित पर मुकदमा का दंश झेलने व कचेहरी के चक्कर काटने के तमाम तरह के बातों की उलाहना देती है। एक ऐसा ही मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया जिसमें पीड़ित ने गंभीर धाराओं में जमानत पर रिहा आरोपी युवक पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए बाइक तोड़ने का आरोप लगाया है। लेकिन शहर कोतवाली, एसपी-डीएम, सीओ सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भी आज तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। जबकि आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर एक वीडियो भी वायरल किया है।
PunjabKesari
किस्मत अच्छी थी जो घर पर नहीं था... आरोपी ने दी धमकी
मामला यूपी के रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी क्षेत्र का है। जहां पीड़ित ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित सीधा-साधा शान्ति प्रिय गरीब व्यक्ति है जबकि विपक्षी गुण्डा किस्म का व्यक्ति है जो दूर का रिश्तेदार भी है, जो कि हत्या के केस में जमानत पर चल रहा है। विपक्षी किराये पर मेरे घर के पास ही रहता है और आये दिन धन उगाही करता है, जब रूपया देने से मना किया तो पीड़ित रंजिश रखने लगा। शिकायत पत्र में बताया कि बीती 28 फरवरी 2025 समय करीब 8 बजे उसके 7-8 अन्य सहयोगी गुट बनाकर मेरे घर के सामने आकर गाली गलौच किया, मेरे न रहने पर पत्नी ने घबराकर दरवाजा नहीं खोला तो मेरे के घर पर खड़ी मोटर साईकिल को ईटा, पत्थर, लाठी, डंडा से तोड़कर धमकी दिया कि किस्मत अच्छी थी जो घर पर नही था अगली बार आऊँगा और गलती से यदि मिल गया तो जान से खत्म कर दूंगा, वैसे भी मेरे ऊपर हत्या का मुकदमा चल रहा है एक और चलेगा। घटना के बाद से ही पीड़ित का परिवार काफी भयभीत है। अगर मेरे परिवार को कुछ भी होगा तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विपक्षी की होगी।
PunjabKesari
किला बाजार चौकी, कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित अनवार खा की माने तो आरोपी सम्मू के खिलाफ स्थानी किला बाजार चौकी सहित शहर कोतवाली मे फरवरी में एक शिकायती पत्र दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सीओ को भी लिखित शिकायती पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा। लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया।
PunjabKesari
आरोपी का वायरल हुआ वीडियो
इन तमाम शिकायती पत्रों के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई, पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया, लेकिन पीड़ित का कहना है अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, आरोपी युवक पर पुलिस मेहरबान है, वहीं सुलह-समझौते का भी दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में स्पष्ट होता है कि पुलिस मुकदमा न दर्ज कर आरोपी युवक को बचाने में जुटी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!