‘GF ने ग्वालियर बुलाया है…’ मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर पेड़ पर लटका मिला शव; पिता ने हत्या की जताई आशंका

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Apr, 2025 09:36 PM

gf has called me to gwalior  the young man made a video before dying

बकेवर इलाके में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और जांच में जुट गई।

Etawah News, (अरवीन): बकेवर इलाके में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और जांच में जुट गई।

आम के पेड़ पर लटका मिला युवक
इटावा के गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजपुरा छतनापुरा माइनर के पास की है। यहां सोमवार को कुछ लोग बंबे के किनारे से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी नजर आम के पेड़ पर लटके एक शख्स पर पड़ी। वहीं पास में एक बाइक भी खड़ी दिखाई दी। इस मामले के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अंशु है जिसकी उम्र 20 वर्ष है, जो की शकूरपुर इलाके का रहने वाला है। अंशु ने 11 अप्रैल को एक वीडियो बनाया था जिसको सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसमें वह कहता हुआ दिखाई दे रहा था कि वह किसी लड़की से प्यार करता है और लड़की ने उसे ग्वालियर में बुलाया है। लड़के को कहीं ना कहीं कोई डर था जिसको लेकर वह वीडियो में ये भी कहता हुआ दिखाई दिया कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैं ग्वालियर पहुंचने वाला हूं कुछ ही दूरी पर ग्वालियर है। आगे मेरे साथ क्या होगा इसके बारे में मुझे नहीं पता लेकिन इस वीडियो के जरिए सबको पता चल जाएगा कि मैं कहां पर गया था।

पिता ने जताई हत्या के आशंका
अंशु के पिता अजीत ने बताया कि मेरा बेटा 11 अप्रैल को घर से निकला था उसने किसी को नहीं बताया था कि वह कहां जा रहा फिर बाद में उसका वीडियो मिला तब पता चला कि वह ग्वालियर जा रहा है। इसके बाद इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई भी मदद नहीं की और उसके बाद आज उसकी फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ पाया गया। मुझे पता है कि मेरी बेटे की इन लोगों ने हत्या कर दी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया। मैं पुलिस से मांग करता हूं कि मामले की जांच पड़ताल की जाए और जो भी लोग इसमें दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!