बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का था नौकरानी से अफेयर, शादी से 24 घंटे पहले बेवफाई का कबूलनामा, Ex Wife ने किया अय्याशी का खुलासा

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Apr, 2025 07:12 PM

om puri had an affair with a maid

बॉलीवुज के लेजेंडरी दिवंगत एक्टर ओम पुरी एक समय में फिल्म जगत के  सबसे बेहतरीन एक्टर में गिने जाते थे। उनका काम हर फिल्म में लाजवाब होता था। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती रही थी......

लखनऊ : बॉलीवुज के लेजेंडरी दिवंगत एक्टर ओम पुरी एक समय में फिल्म जगत के  सबसे बेहतरीन एक्टर में गिने जाते थे। उनका काम हर फिल्म में लाजवाब होता था। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती रही थी। ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने हाल ही में अपने एक्स-हसबैंड के बारे में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी शादी से जुड़ी कई बातें बताईं। 

सीमा कपूर ने सुनाया ओम पुरी से उनकी शादी का किस्सा
सीमा कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में एक्टर ओम पुरी से शादी का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उनकी सगाई बहुत जल्दबाजी में की गई थी। सीमा कपूर ने बताया, '1998 में हमारी सगाई हुई थी। मुझे याद है मेरे पिता नहीं रहे थे। पुरी साहब अपने परिवार को लेकर मेरे घर झालावाड़ आ गए थे। उनके परिवार ने जिद की कि शादी करनी है। पता नहीं क्यों लेकिन शादी के लिए बहुत जल्दी कर रहे थे।' उन्होंने आगे बताया कि 'उस वक्त अन्नू भईया (अन्नू कपूर) भी कहीं बाहर शूटिंग कर रहे थे। उन दिनों घर पर टेलीफोन नहीं होते थे, तो वो बहुत गुस्सा हो गए कि मेरी सबसे प्रिय बहन की सगाई हो रही है। मुझे ये बात किसी और के जरिए पता लग रही है।'

शादी से एक दिन पहले ओम पुरी ने किया था नौकरानी से अफेयर का खुलासा 
सीमा कपूर ने आगे बताया,'शादी से एक दिन पहले पुरी साहब ने स्वीकार किया था कि उनका घर की नौकरानी के साथ अफेयर था।' ओम पुरी की यह बात सुनकर सीमा कपूर ने जो रिएक्शन दिया था उन्होंने वो शेयर करते हुए कहा, 'पुरी साहब ने मुझसे कहा कि मुझे आपसे बात करनी है। तो वो मुझे गाड़ी में बैठाकर नदी पर ले गए थे। वहां उन्होंने मुझे सारी बात बताई। हमारी शादी के सारे कार्ड बंट चुके थे। झालावाड़ एक छोटी जगह है जहां पर मेरे माता-पिता की बहुत इज्जत थी। उस वक्त मेरे में इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं एक दिन पहले ही बोल दूं कि मैं शादी नहीं कर सकती।'

ओम पुरी का जर्नलिस्ट नंदिता पुरी से भी था अफेयर 
सीमा कपूर से ओम पुरी की पहली शादी कुछ ही महीनों में टूट गई थी। शादी तब टूटी थी जब उन्हें पता चला था कि एक्टर का जर्नलिस्ट नंदिता पुरी के साथ अफेयर था। इसके बाद ओम पुरी ने सीमा कपूर से तलाक लेकर नंदिता पुरी से शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका नाम ईशान पुरी है। हालांकि इन दोनों की शादी भी कई सालों के बाद टूट गई थी। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!