Edited By Imran,Updated: 10 Mar, 2025 12:22 PM

CO Anuj Chaudhary News: प्रदेश में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर अभी भी विपक्ष ऐतराज जाहिर कर रहा तो वहीं सत्ता पक्ष से समर्थन भी मिल रहा है।
CO Anuj Chaudhary News: प्रदेश में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर अभी भी विपक्ष ऐतराज जाहिर कर रहा तो वहीं सत्ता पक्ष से समर्थन भी मिल रहा है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही अनुज चौधरी के जुमे और होली वाले बयान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था जिसके बाद अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह तंज कसते हुए उन्हें 'मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा' कह दिया है।
समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने CO अनुज चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद अधिकारियों को इस तरह की भाषा बोलने के लिए प्रोत्साहित करेगी, तो समाज में तनाव ही फैलेगा।
इतना ही नहीं इसके पहले अखिलेश यादव ने भी होली वाले बयान को लेकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी ही इस तरह की नकारात्मक बातें करेंगे, तो समाज में सौहार्द कैसे बना रहेगा? इस मामले पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि व्यवस्था बदलने पर ऐसे लोग जेल में होंगे।