दो बाईकों पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, दुर्घटना में तीन की दर्दनाक मौत, नए साल का जश्न मनाने वालों को बचाने में हुआ हादसा

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Jan, 2025 06:10 PM

uncontrolled truck overturned on two bikes three died

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को तेज रफ्तार एक कंटेनर (ट्रक) अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही दो बाईकों के ऊपर पलट गया।

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को तेज रफ्तार एक कंटेनर (ट्रक) अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही दो बाईकों के ऊपर पलट गया। जिससे कंटेनर (ट्रक) के नीचे दबकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को सड़क पर पलटा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू कर कंटेनर (ट्रक ) के नीचे दबे शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को बाहर निकाला 
आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे का है। हाथी जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाईकों के ऊपर पलट गया। कंटेनर (ट्रक) के नीचे दबकर एक मां बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को सड़क पर पलटा देख मौके पर राहगीर और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू कर तीनों के शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हादसे की जांच पड़ताल में जुट गए।

नए साल का जश्न मना रहे लोगों को बचाने में हुआ हादसा 
वहीं मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष मनाने के लिए कुछ लोग हाइवे पर वीडियो और फोटो शूट कर रहे थे। इन्हीं लोगों को बचाने के चक्कर में कंटेनर (ट्रक) अनियंत्रित होकर दो बाईकों के ऊपर पलट गया। जिसमें मां बेटे सहित एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतकों में 65 वर्षीय महिला रेशम देवी और उसका बेटा 40 वर्षीय विजय पाल पुत्र नाथु राम निवासी खजूरिया थाना मुरसान और उम्र 33 वर्ष रामवीर सिंह पुत्र चौक सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी मथुरा की मौत हो गई। पुलिस अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। 

हादसे पर एसपी का बयान  
वहीं इस पूरे हादसे पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था, जो मोटरसाइकिल को बचाने में पलट गया। इसके नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासन कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस पूरे मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!