Edited By Ramkesh,Updated: 21 Dec, 2024 05:13 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। जहां पर हत्या के मामले में 32 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया है। दरअसल, आरोपी पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश बनाकर हरियाणा में रहा रहा था। आरोप है कि आरोपी दिन में भीख मांगकर...
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। जहां पर हत्या के मामले में 32 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया है। दरअसल, आरोपी पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश बनाकर हरियाणा में रहा रहा था। आरोप है कि आरोपी दिन में भीख मांगकर रेकी करने व रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने समेत गंभीर अपराध में लिप्त था। जिसके ऊपर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी बरेली स्थित जलालाबाद गांव सराय साधौ निवासी रामाधार उर्फ कंजड़ शातिर किस्म का अपराधी है। जलालाबाद थाने में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास व चोरी आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने वर्ष 1993 में उसके खिलाफ गुंडाएक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 1992 में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। हाजिर न होने पर न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां का निधन हो गया था इस पर आरोपी अपने गांव आया हुआ था। इससे पहले ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बना रखी जिससे मौके पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साधु को दबोचा तो वह पहले बरगलाने का प्रयास किया। सख्ती से पूछने पर सच कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचने को वेश बनाया था। हरियाणा में कोई स्थायी निवास नहीं रहा। वह लगातार इधर से उधर घूमता रहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है। भिक्षा मांगने के साथ वारदात को अंजाम देने वालों का पूरा गांव था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।