यूपी विधानसभा में तकनीक का नया अध्याय: मानसून सत्र से पॉडकास्ट की शुरुआत, मुख्य मंडप में लगेAI कैमरे और नया झूमर
Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jul, 2025 01:47 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा इस बार मानसून सत्र के साथ एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। विधानसभा सचिवालय द्वारा मानसून सत्र से विधायी कार्यों पर आधारित पॉडकास्ट शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पॉडकास्ट के माध्यम से सदन में होने वाली...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा इस बार मानसून सत्र के साथ एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। विधानसभा सचिवालय द्वारा मानसून सत्र से विधायी कार्यों पर आधारित पॉडकास्ट शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पॉडकास्ट के माध्यम से सदन में होने वाली चर्चाओं, महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और ऐतिहासिक घटनाओं को आम जनता तक सरल भाषा में पहुंचाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में यह नई पहल उत्तर प्रदेश की विधानसभा को और अधिक पारदर्शी और तकनीक से लैस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
AI कैमरों से निगरानी, विधायकों के कामकाज पर रहेगी नजर
इस बार मानसून सत्र के लिए विधानसभा भवन के मुख्य मंडप में अत्याधुनिक AI कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे न केवल सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे, बल्कि सदन में विधायकों की उपस्थिति, उनके व्यवहार और कार्यशैली पर भी बारीकी से निगरानी रखेंगे। इन कैमरों के माध्यम से कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था पर तत्काल नजर रखी जा सकेगी।
नया झूमर बना आकर्षण का केंद्र
विधानसभा के मुख्य मंडप की भव्यता बढ़ाने के लिए वहां नया और आकर्षक झूमर भी लगाया गया है। इसका डिजाइन पारंपरिक और आधुनिक स्थापत्य कला का मेल दिखाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा बढ़ाने वाला बताया है।
एक सप्ताह का होगा मानसून सत्र
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा का आगामी मानसून सत्र एक सप्ताह का होगा। इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है और पिछली कार्यवाही पर चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के इस तकनीकी और आधुनिक बदलाव को देशभर में एक नए उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
Related Story

यूपी में कड़े सुरक्षा के बीच होगी कांवड़ यात्रा, 29 हजार 454 CCTV कैमरों से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर...

योगी सरकार में स्कूली शिक्षा को मिला नया आयाम; अब सिर्फ किताबों की नहीं, हुनर की भी होगी पढ़ाई

यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप; मामले में आया अब नया मोड, पुलिस की शरण में पहुंचे क्रिकेटर ने...

UP में ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और ओला-उबर-रैपीडो के ड्राइवरों के लिए नया नियम! 15 दिन में करवा लें ये...

छांगुर बाबा का नया खुलासा: नीतू की बेटी का धर्म परिवर्तन, नाती से सगाई; दहेज में मिला 5 करोड़ का...

नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी में मंथन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे दिल्ली, सियासी...

पौधरोपण महाभियान-2025: सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़ में करेंगे पौधरोपण, बनेगा नया रिकार्ड

छांगुर बाबा प्रकरण में नया मोड़: एडीएम और तहसील कर्मियों पर आरोपी के मदद का शक, 4 अधिकारियों पर हो...

दहेज के लिए पार की सारी हदें; ससुर ने किया रेप, बेडरूम में लगाया खुफिया कैमरा, फिर पति ने जो किया,...

यूपी सरकार का फैसला; इन 8 जिलों में बनेंगे 50 शैया आयुष अस्पताल